8 जनवरी 2020 Current Affairs
1.हाल ही में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के पहले संस्करण की मेजबानी कौन करेगा -
उतर - भुनेश्वर
2 . हाल ही में राष्ट्रीय व्यापारी सम्मलेन का उद्धघाटन किसने किया है -
उतर - राजनाथ सिंह
3 . हाल ही में जम्मू कश्मीर राज्य के उपराज्यपाल का सलाहकार किसे नियुक्त किया गया है -
उतर - राजीव राय भटनागर
4 . महाराष्ट्र का पत्रकार दिवस कब मनाया जाता है -
उतर - 6 जनवरी
5 . इसरो ने देश का पहला अंतरिक्ष यात्री प्रशिक्षण केंद्र कहाँ स्थापित किया है -
उतर - कर्नाटक
6 . हाल ही में मगेश चंद्रन को कौनसा अवार्ड मिला है -
उतर - हेस्टिंग्स इंटरनेशनल शतरंज अवार्ड
7 . हाल ही में समुन्द्री पारिस्थितिकी तंत्र का आयोजन कहाँ किया जायेगा -
-उतर - कोच्चि
8 . हाल ही में चर्चित मिशन इंद्रधनुष 2.0 का दूसरा संस्करण कहाँ किया जायेगा -
उतर - उत्तरप्रदेश
9 . हाल ही में NSF नॉलेज हब आयोजन कहाँ किया गया है -
उतर - दिल्ली में
10 . भारत ने किस देश के साथ AK-203 असॉल्ट रायफल के लिए MOU पर हस्ताक्षर किये है -
उतर - रूस
11 .हाल ही में दिल्ली में साइकील वाक की आधारशिला किसने रखी है -
उतर - अमित शाह
12 . हाल में चर्चित सबरीमाला मंदिर कहाँ स्थित है -
उतर - केरल
13 . हाल ही में नसीस -अल -अहर युद्धाभ्यास किन किन के बीच हुआ है -
उतर - भारत और ओमान
14 . हाल ही में चर्चित जो कुटपुई उत्सव कहाँ का प्रसिद्ध है -
उतर - मिजोरम
15 . हाल ही में इंटरनेशनल पतग महोत्सव का आयोजन कहाँ किया गया -
उतर - अहमदाबाद
"Thanks for Visit "
No comments:
Post a Comment