7 January 2020 Currrent Affairs
1.हाल ही में किस देश ने 2015 के परमाणु समझौते के किसी भी रोक को मानने से मना कर दिया है -
उतर - ईरान
2 . वर्तमान में चर्चित जोकिन फीनिक्स को कौनसा अवार्ड से सम्मानित किया गया है -
उतर - गोल्डन ग्लोब्स अवार्ड
3 . हाल ही में किस रेलवे स्टेशन पर दृष्टिबाधित लोगो के लिए दिशा - निर्देशक सुविधा शुरुआत की गई है -
उतर - चंडीगढ़
4 . हाल ही में एक ओवर में छह छक्के लगाने वाले सातवे बल्लेबाज कौन बने है -
उतर - न्यूजीलेंड के कार्टर
5 . हाल ही चर्चित डिफेन्स एक्सपो 2020 का आयोजन किस स्थान पर किया गया है -
उतर - लखनऊ
6 . हाल ही में योग विज्ञानं सभा का आयोजन कहा किया गया -
उतर - बेंगलुरु
7 . हाल ही में 63 वी राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में किसने स्वर्ण पदक जीता है -
उतर - सौरभ चौधरी
8 , हाल ही में किस राज्य सरकार ने अपने कर्मचारियों के महगाई भत्ते में 5 % बढ़ोतरी हुई है -
उतर - गुजरात
9 . पांचवे वैश्विक ड्रोसोफिला सम्मलेन की मेजबानी कौन सा राज्य करेगा -
उतर - पुणे
10 हाल ही किस राज्य ने सुकन्या परियोजना का तीसरा संसकरण शुरू किया है -
उतर - पश्चिम बगाल
11 . हाल ही में आयुषी ढोलकिया को कौनसा अवार्ड मिला है -
उतर - मिस टीन इंटरनेशनल
12 . हाल ही में किस भारतीय खिलाड़ी ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से सन्यास ले लिया है -
उतर - इरफान पठान
13 . हाल ही में ATP टेनिस कप की शुरुआत किस देश से हुई है -
उतर - आस्ट्रेलिया
14 . हाल ही में सुचेता सतीश को कौनसे अवार्ड से सम्मानित किया गया है -
उतर - ग्लोबल चाइल्ड प्रोडमी अवार्ड
15 . हाल ही में टी एन चतुर्वेदी का निधन हो गया है जो किस राज्य के पूर्व राज्यपाल थे -
उतर - कर्नाटक
"Thanks for Visit "
No comments:
Post a Comment