4 January 2020 Current Affairs
1. किस देश पर आयातित 371 आइटम पर मार्च 2020 से वाणिज्की और उधोग मंत्रालय ने रोक लगा दी है -
उतर - चीन
2 . हाल ही में USA द्वारा किस देश पर हमले में ईरानी सेना के जनरल सहित कम से कम 8 लोग मारे गए है -
उतर - इराक
3 . हाल ही में कोनसा पैसेफिक द्वीप "सनक्रीम " पर रोक लगाने वाला पहला देश बन गया है -
उतर - पलाउ
4 . हाल ही में नागरिकता सशोधन अधिनियम के खिलाफ प्रस्ताव पारित करने वाला पहला राज्य कोनसा है -
उतर - केरल
5 . फ्लोरेस नाइटिंगेल की 200 जयंती के समान में वर्ड हेल्थ एसोसिएन ने वर्ष 2020 को किस रूप में नामित किया है -
उतर - ईयर ऑफ़ नर्स एंड मिडवाइफ
6 . हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने समाज सुधारक सावित्री बाई फुले को श्रद्धांजलि अर्पित की है वह कौन थी -
उतर - सोशल रिफॉर्मर
7 . हाल ही में खादी व ग्रामोधोग आयोग का गठन किस राज्य में किया गया है -
उतर - गुजरात
8. विश्वे पुस्तक मेले 28 वे का आयोजन किस राज्य में किया गया है -
उतर - नई दिल्ली
9 . राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद के पहले प्रमुख कौन बने है -
उतर - सुरेश चंद्र शर्मा
10 . फेम इंडिया स्किम किससे संबधित है -
उतर - इलेक्ट्रिक व्हीकल
11 . 55 ज्ञानपीठ अवार्ड किसे दिया गया है -
उतर - अक्कितम अचूथान नम्बूदिरी
12 . इंटरनेशनल प्रेस फ्रीडम अवार्ड किसे दिया गया है -
उतर - नेहा दीक्षित को
13 . राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियन 2020 किस स्थान पर हुई है -
उतर - लेह
14 . नीना गुप्ता की कोनसी फिल्म को ऑस्कर अवार्ड से सम्मानित किया है -
उतर - द लास्ट कलर
15 . पहला स्मोग टावर कहा स्थापित किया गया है -
उतर - दिल्ली में
''Thanks for Visit "
Good sir
ReplyDeleteGjjjjb
ReplyDelete