09 जनवरी 2020 का करंट अफेयर्स
1. हाल ही में राज्य ने सीएम एप लॉन्च किया है -
उतर - हिमाचल प्रदेश
2 . हाल ही में कर्मयोद्धा ग्रंथ का विमोचन किसने किया है -
उतर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी
3 . हाल ही में विक्रम साराभाई चिल्ड्रन इनोवेशन सेंटर की स्थापना किस राज्य में हुई है -
उतर - गुजरात
4 . हाल ही में बर्ड फेस्टिवल का चौथा संस्करण कहाँ हुआ है -
उतर - पश्चिम बगाल
5 . हाल ही में भारतीय उच्चायोग ने किस देश में कला प्र्दशर्नी का आयोजन किया है -
उतर - बांग्लादेश में
6 . हाल ही में जारी रोगी देखभाल के मामले में कौनसा राज्य टॉप रहा है -
उतर - जम्मू कश्मीर
7 . हाल ही में किस देश के फुटबॉलर डेनियल रोसी ने सन्यास की घोषणा की है -
उतर - इटली
8 . हाल ही में भारतीय नौसेना ने अपना पहला महा नेवी कनेक्ट 2020 कहाँ शुरू किया है -
उतर - मुंबई में
9 . हाल ही में केंद्र सरकार ने आपदा राहत कार्यो के लिए 7 राज्यों को कितने करोड़ रूपये अनुदान देने की घोषणा की है -
उतर - 5908 करोड़
10 . किस शहर को भारत की खेल राजधानी के रूप में जाना जाता है -
उतर - भुनेश्वर को
11 . हाल ही में चर्चित वर्ड बुक मेला की थीम क्या थी -
उतर - गाँधी the writers writer
12 . हाल ही में वैश्विक बाल कौतुक अवार्ड से किसे नवाजा गया है -
उतर - सुचेता सतीश को
13 . हाल ही में कछुआ पुनर्वास केंद्र की स्थापना किस राज्य में की गई है -
उतर - बिहार में
"Thanks for Visit "
No comments:
Post a Comment