10 जनवरी 2020 Current Affairs
1. हाल ही में क्रोएशिया के राष्ट्रपति के रूप में किसे चुना गया है -
उतर - जोरान मिलनोविच
2 . हाल ही में स्पेन के प्रधानमंत्री के रूप में किसे चुना गया है -
उतर - पेड्रो संचेज
३. हाल ही में चर्चित माधवपुर मेला का आयोजन कहाँ किया गया है -
उतर - गुजरात में
4 . भारतीय प्रवासी दिवस का 16 वा संस्करण कब किया गया है -
उतर - 09 जनवरी को
5 . हाल ही में ब्रिटेन का कोस्टा चिल्ड्रन अवार्ड किसे दिया गया है -
उतर - जसबिंदर विलन को
6 . हाल ही में AEPC के चेयरमेन के रूप में किसे नामित किया गया है -
उतर - ए शक्तिवेल को
7 . हाल ही में किस राज्य को आयुर्वेद विश्व विधालय को राष्ट्रीय महत्व के संस्थान का दर्जा मिला है -
उतर - गुजरात को
8 . हाल ही में किस देश को 2020 के पांचवे सबसे बड़े भू राजनितिक जोखिम के रूप में सूचिबन्ध किया गया है -
उतर - भारत को
9 . हाल ही में चर्चित अडवोटेज महाराष्ट्र एक्सपो 2020 का आयोजन कहाँ किया गया है -
उतर - औरगांबाद
10 . हाल ही में किस देश ने अमरीका सेना को आंतकी घोषित किया है -
उतर - ईरान ने
11 . मार्च 2020 में आयोजित पेरिस बुक फेयर २०२० में कौनसा देश गेस्ट ऑफ़ ऑनर होगा -
उतर - भारत
12 . हाल ही में जारी श्रीलका पर्यटन में कौनसा देश शीर्ष रहा है -
उतर - भारत
13 . हाल ही में इंदु शरीफ का निधन हो गया है जो सम्बन्ध रखते है -
उतर - गायकर के रूप में
14 . हाल ही में किस देश ने रिफाइंड तेल पर रोक लगा दी है -
उतर - मलेशिया ने
15 . हाल ही में मिलन उत्स्व 2020 का आयोजन कहाँ किया गया है -
उतर - विशाखापट्नम में
"Thanks for Visit "
No comments:
Post a Comment