11 जनवरी 2020 Current Affairs
1.हाल ही में विश्व हिंदी दिवस कब मनाया गया है -
उतर - 10 जनवरी को
2 . हाल ही में जारी हेनरी पासपोर्ट इंडैक्स 2020 में कोनसा देश शीर्ष रहा है -
उतर - जापान
3 . हाल ही में किस राज्य में पुलिस गैलरी का उदघाटन किया गया है -
उतर - त्रिपुरा में
4 . हाल ही में किस राज्य के पर्यटन विभाग ने विशेष प्रचार अभियान शुरू किया है -
उतर - जम्मू कश्मीर
5 . हाल ही में किस राज्य की प्रसिद्ध नृत्यागना मिनती मिश्रा का निधन हुआ है -
उतर - ओड़िसा
6 . हाल ही में सरकार ने कितने फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट स्थापित करने की घोषणा की है -
उतर - 1000
7 . हाल ही में आवास और शहरी विकास निगम का अध्यक्ष किसे नियुक्त किया गया है -
उतर - एम् नागराज को
8 . हाल ही में 7 वि राष्ट्रीय आइस हॉकी चैम्पियनशिप महिला ट्रॉफी किसने जीती है -
उतर - लद्दाख़
9 . हाल ही में लोकप्रिय रथ महोत्स्व का आयोजन कहाँ हुआ है -
उतर - तमिलनाडु
10 . हाल ही में SBI वित् वर्ष 2020 भारत की विकास दर कितने प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया है -
उतर - 4.6 प्रतिशत
11 . हाल ही में साउथ एशियन ट्रेड एंड ट्रेवल एक्सचेंज एक्स्पो 2020 का आयोजन कहाँ हुआ है -
उतर - दिल्ली में
12 . हाल ही में कहाँ इंटरनेशनल पतग महोत्स्व हुआ है -
उतर - अहमदाबाद
13 . हाल ही में किस देश ने जल सकंट से निपटने के लिए 10000 हजार ऊंट मारने का निर्णय लिया है -
उतर - आस्ट्रेलिया
14 . NCRB द्वारा जारी रिपोर्ट में कौनसा राज्य अपराध के मामले में टॉप रहा है -
उतर - उत्तरप्रदेश
15 . हाल ही में आंध्रप्रदेश सरकार ने कौनसी योजना शुरू की है -
उतर - अम्मा वेदी
"Thanks for Visit "
No comments:
Post a Comment