12 January 2020 Current Affairs
1. हाल ही में जोधपुर एयरबेस पर भारतीय वायुसेना से कौन सा विमान कार्यमुक्त किया है -
उतर - मिग 27
2 . हाल ही में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कितने आवास दिए जाएगे -
उतर - एक करोड़
3 . वित्तीय स्थिरता रिपोर्ट किसके द्वारा जारी की जाती है -
उतर - RBI द्वारा
4 . हाल ही में सारा चक्रवात किस देश में देखने को मिला है -
उतर - फिलीपींस में
5 . हाल ही में नितीश कुमार ने अरुण जेटली की प्रतिमा कहाँ स्थपित की है -
उतर - पटना
6 . हाल ही में किस सगठन ने मलाला यूसुफजई को दशक की सबसे शक्तिशाली किशोरी कहा है -
उतर - UNO
7 . हाल ही में केंद्रीय बजट कब पारित किया जायेगा -
उतर - 01 फ़रवरी
8 . हाल ही में चर्चित इनफ़ोसिस कम्पनी को 3 महीनो में कितने करोड़ को मुनाफा हुआ है -
उतर - 4466 करोड़
9 . हाल ही में किस सगठन ने किसान नवोन्मेष कोष की स्थापना की मंजूरी दी है -
उतर - ICAR
10 . हाल ही में किन दो देशो के बिच तुर्किसट्रीम पाइपलाइन योजना की घोषणा हुई है -
उतर - तुर्की - रूस
11 . हाल ही में चार देशो की अंडर -19 सीरीज किस देश ने जीती है -
उतर - भारत
No comments:
Post a Comment