13 जनवरी 2020 Current Affairs
1. हाल ही में चर्चित राष्ट्रीय युवा महोत्स्व का आयोजन कहाँ किया गया है -
उतर - लखनऊ
2 . हाल ही में विश्व होकि फेडरेशन ने भारतीय हॉकी महिला रानी रामपाल को किस अवार्ड से सम्मानित किया है -
उतर - वर्ड गेम्स एथलैटिक्स ऑफ़ दी ईयर
3 . हेनरी पासपोर्ट इंडेक्स कौन जारी करता है -
उतर - UNO
4 . हाल ही में चर्चित बाबा कल्याणी समिति का गठन किस सगठन द्वारा किया गया है -
उतर - वाणिज्य और उधोग मंत्रालय द्वारा
5 . हाल ही में ओमान के सुल्तान के रूप में किसे चुना गया है -
उतर - हाशिम बिन तारिक अल सईद
6 . हाल ही में किस शास्त्रीय भाषा के लिए आंदोलन किया जा रहा है -
उतर - कन्नड़
7 . हाल ही में भारतीय साइबर सेंटर का बजट कितना पारित किया गया है -
उतर - 416 करोड़
8 . हाल ही में चर्चित देश में नागरिकता संशोधन कानून 2019 कब पारित हुआ है - उतर - 10 जनवरी को
9 . हाल ही में चर्चित राष्ट्रीय युवा उत्स्व की थीम क्या थी -
उतर - फिट यूथ फिट इंडिया
10 . हाल ही में भारतीय साइबर सेंटर का उद्घाटन दिल्ली में किसने किया है -
उतर - अमित शाह
11 . हाल ही में दिल्ली में विशेष आर्थिक क्षेत्र निति पर बाबा कल्याणी समिति की रिपोर्ट किसने पेश की है -
उतर - पीयूष गोयल
12 . हाल ही में चर्चित परीक्षा पर चर्चा 2020 का आयोजन कहाँ किया गया है -
उतर - दिल्ली में
13 . हाल ही में युवराज मिलक को किस सगठन का निदेशक नियुक्त किया गया है -
उतर - नेशनल बुक ट्रस्ट
14 . हाल ही में ओडिशा में कितने करोड़ की नई ग्रीनफील्ड अल्युमिना रिफाइनरी इकाई को मंजरी दी है -
उतर - 8000 करोड़
15 . हाल ही में राष्ट्रीय युवा दिवस का आयोजन कब किया गया -
उतर - 12 जनवरी को
No comments:
Post a Comment